हाल ही में आयी सयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 1.2 अरब बेहद गरीब लोगों में अकेले एक तिहाई लोग भारत में ही है. भारत अपने सभी क्षेत्रों में विकाश के बावजूद विकशित देशों से अभी बहुत पीछे है। इसका एक बड़ा कारण 'जनसंख्या में बढ़ोत्तरी' है। भारतवर्ष में लगभग हर एक व्यक्ति कुछ न कुछ काम तो कर रहा है पर अधिकांश को पूर्ण रोजगार प्राप्त नहीं है। जनसंख्या में हो रही भारी बढ़ोत्तरी के कारण जहाँ पर सिर्फ 2 व्यक्तियों से काम चल सकता है वहाँ 10 व्यक्ति लगे हुए है, और उत्पादन का स्तर वही है जो 2 व्यक्तियों से हो सकता था, पर सेवाएँ सभी में विभाजित है।
सरकार को इसके लिए कड़े नियम बनाने चाहिये और यह सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह "2 बच्चा नियम" को अपनाये और देश के विकाश में योगदान दे।
सूरज पटेल, लखनऊ
surajsumitpatel@gmail.com
सरकार को इसके लिए कड़े नियम बनाने चाहिये और यह सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह "2 बच्चा नियम" को अपनाये और देश के विकाश में योगदान दे।
सूरज पटेल, लखनऊ
surajsumitpatel@gmail.com
0 comments:
Post a Comment